सिविल अस्पताल का एक और कारनामा,5 वर्षो से चल रहा सायकल स्टेण्ड का ठेका,जीवन दीप मे आने वाली राशि का हो रहा नुकसान

सिविल अस्पताल का एक और कारनामा,5 वर्षो से चल रहा सायकल स्टेण्ड का ठेका,जीवन दीप मे आने वाली राशि का हो रहा नुकसान
खरसिया
सिविल अस्पताल खरसिया हमेशा से विवादों मे घिरा रहता है यहाँ की लापरवाही चरम पर है
यहाँ पर एक और लापरवाही देखने को मिली शासकीय नियमों को ताक पर रख कर हो रही जमकर लापरवाही पिछले दशक से सायकल स्टेण्ड है संचालित परन्तु पिछले 5 वर्षो से टेंडर जारी नहीं करना यह राजस्व की हानि है जो दर पिछले 5 वर्षो से स्वीकृत दर है उसी दर पर ही संचालित है सायकल स्टेण्ड जिससे जीवन दीप के खाते मे जो राशि आनी चाहिए वो राशि नहीं आ पा रही इसे प्रबंधन की लापरवाही कह सकते है
आपको बता दे की शासकीय नियम के अनुसार टेंडर हर एक वर्ष मे होना रहता है परन्तु यहाँ पर पिछले 5 वर्षो से टेंडर नहीं हुआ जिससे शासकीय राजस्व का नुकसान हो रहा है

संपादक – जनबन्धु समाचार