सूदखोरी: 5 लाख का कर्ज देकर 30 लाख वसूले, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के भाई को जेल

सूदखोरी का यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आया है। होटल व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने गोपनीय रूप से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी रोहित तोमर के साथ उसके मैनेजर योगेश सिन्हा को भी गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रुबी सिंह के भाई रोहित तोमर और मैनेजर योगेश सिन्हा को पुलिस ने सूदखोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि व्यवसायी रामकुमार गुप्ता को पांच लाख का लोन देकर उससे 30 लाख रुपये की वसूली की है।
होटल व्यवसायी को बंधक बनाकर कराए लिए हस्ताक्षर
- शीतला पारा गुढ़ियारी निवासी पीड़ित व्यवसायी रामकुमार गुप्ता ने रोहित और मैनेजर योगेश सिन्हा पर कर्जा एक्ट, मारपीट, अपहरण समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर कराई थी।
- इसमें बताया गया था कि नवंबर 2023 में रोहित तोमर का मैनेजर योगेश सिन्हा घर पहुंचा और रोहित तोमर के पास चलने की बात कही। मना करने पर योगेश ने रोहित को फोन किया।
- इसके बाद आरोपी रोहित घर आकर परिवार के सामने गालियां देने लगा। पिस्टल दिखाकर गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद आरोपितों ने उसे चंगोराभाठा क्षेत्र के एक घर में बंधक बना लिया।
- रोहित तोमर और उसके मैनेजर ने मारपीट की। चेक और ग्रीन बांड पेपर में हस्ताक्षर करवाकर छोड़ दिया और फिर रुपये मांगे। आरोपी अब तक लाखों रुपए वसूल कर चुके हैं।
निगरानीशुदा गुंडा-बदमाशों में शामिल है रोहित
सूदखोर रोहित तोमर निगरानीशुदा गुंडा बदमाश है। आरोपित के खिलाफ राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी में नौ से ज्यादा प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपित सूदखोरी, मारपीट, धमकी देने के प्रकरण में जेल भी जा चुका है।

संपादक – जनबन्धु समाचार