डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण करने जुनवानी पहुंचे कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी

0

डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण करने जुनवानी पहुंचे कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी

रायगढ़

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आज डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण करने रायगढ़ तहसील के जुनवानी पहुंचे। सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर श्री रवि राही और तहसीलदार श्री शिव डनसेना उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने खेत में सर्वेयर द्वारा किए जा रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे और एप में ऑनलाइन अपडेट किए जा रहे डाटा की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं एक खेत में लगे फसल सर्वे की प्रक्रिया पूरी करते जानकारी अपडेट की। इस दौरान उन्होंने ऐप संचालन को लेकर सर्वेयर से जानकारी ली। उन्होंने सर्वेयर्स से कहा कि गंभीरता और त्रुटिरहित तरीके से सर्वे का सारा कार्य पूरा करें।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे फिल्ड स्तर पर सर्वेयर के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें सर्वेयर को स्वयं खेत में जाकर वहां की स्थिति और फसल का विवरण एग्रीटेक एप में दर्ज करना होता है। साथ में फोटो अपलोड करना होता है जिसके सत्यापन बाद में पटवारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा, इससे फसल का वास्तविक मूल्यांकन किया जा सकेगा और जमीन की जो परिसम्मति है उनके संबंध में सही जानकारी प्राप्त होगी।
डिजिटल क्रॉप सर्वे से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। फसल बीमा योजना एवं क्षति आकलन पारदर्शी और वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा। पात्र किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सकेगा। इस सर्वे से फसल उत्पादन का अत्याधुनिक डेटा तैयार होगा, जिससे आगामी धान खरीदी व्यवस्था एवं कृषि नीति और अधिक प्रभावी बनाई जा सकेगी। साथ ही किसानों को समय पर तकनीकी मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed