सिविल अस्पताल का प्रभारी डॉ विक्रम राठिया जो नहीं बैठते ओ पी डी मे अपने निजी अस्पताल वनाचल केयर अस्पताल चलाने मे रहते है व्यस्त, नहीं हो रही बायोमेट्रिक मे  उपस्थिति दर्ज

0

खरसिया

सिविल अस्पताल का प्रभारी डॉ विक्रम राठिया जो नहीं बैठते ओ पी डी मे अपने निजी अस्पताल वनाचल केयर अस्पताल चलाने मे रहते है व्यस्त, नहीं हो रही बायोमेट्रिक मे  उपस्थिति दर्ज

ओ. पी. डी. मे नहीं बैठते डॉक्टर विक्रम राठिया नहीं आते सिविल अस्पताल कभी कभी आकर रजिस्टर मे साइन करके लाखों का वेतन ले रहे ओ पी डी के समय मे अपने निजी अस्पताल वनाचल केयर मे बैठकर मरीज देखते है

मनमानी कभी कभी आकर रजिस्टर मे दसदख्त कर निकाल रहे लाखो का वेतन

खरसिया के सिविल अस्पताल जो रिफर सेंटर के नाम से जाना जाता रहा है और अब और ज्यादा सुर्खियों मे आ गया क्युकी एक विवादित डॉक्टर को ही प्रभारी बना दिया गया है पहले से विवाद मे घिरे व्यक्ति को सिविल अस्पताल का प्रभार दे देने से खरसिया सिविल अस्पताल पूरी तरह डप्प पड़ गया है प्रभारी डॉ विक्रम राठिया मरीजों को कहते मेरे निजी अस्पताल वनाचल केयर मे आकर इलाज करवाओ
स्तिथि बद से बत्तर हो चुकी है सिविल अस्पताल की
100 बिस्तर का अस्पताल होने के बाद सारी सुविधा होने के बाद प्रभारी की लापरवाही से मरीजों को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है

आपको बता दे की डॉ विक्रम राठिया का तबादला पहले हो चूका था बेमेतरा पर डॉ साहब को निजी अस्पताल सम्भलाना था तो वहाँ डॉ विक्रम राठिया गए ही नहीं फिर कई सालो बाद विभाग द्वारा डॉ विक्रम राठिया का तबादला फिर से खरसिया किया गया अभी कुछ दिनों पहले ही पूर्व प्रभारी डॉ दिलेश्वर पटेल ने खुद से अपना प्रभार छोड़ दिया जिसके बाद विभाग ने सिविल अस्पताल का प्रभारी डॉ विक्रम राठिया को बनाया अब तो सिविल अस्पताल की कंट्रोल हाथ मे आने के बाद डॉ विक्रम राठिया की मनमानी चरम पर पहुंच गई

अब तो जनाब वनाचल केयर मे बैठकर ही अस्पताल को कंट्रोल कर रहे है यहां मरीजों को भटकाव का सामना करना पड़ रहा है मजबूर होकर मरीज निजी अस्पताल जाने को विवश हो जाते है

नहीं ले रहा कोई सुध, जनप्रतिनिधि भी सिविल अस्पताल का हालचाल जानने नहीं आ रहे नहीं कोई बोलने वाला तो डॉ की मनमानी तो होनी ही है

पूर्व प्रभारी ने मगाया था बायोमेट्रिक पर डॉ विक्रम राठिया बायोमेट्रिक को कचरा मे रखे हुए, नहीं होती है बायोमेट्रिक पर उपस्थिति दर्ज ले रहे लाखों का वेतन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed