सिविल अस्पताल के कर्मचारी थाने मे देते है झूठी शिकायत, इनकी शिकायतों पर हो विशेष जाँच

0

खरसिया

सिविल अस्पताल के कर्मचारी थाने मे देते है झूठी शिकायत, इनकी शिकायतों पर हो विशेष जाँच

खरसिया

सिविल अस्पताल के कर्मचारी झूठी शिकायत कर लोगो को करते है परेशान जी हा आपको बता दे की ज़ब कोई पत्रकार अस्पताल की व्यवस्था को लेकर समाचार प्रकाशित करता है या शासन के नियमों के तहत सुचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी चाहता है तो आवेदक के विरुद्ध अस्पताल द्वारा झूठी शिकायत थाने मे दी जाती है ताकि आवेदक की आवाज़ को दबा सके और ये अपनी मनमानी एवम कार्यों मे लापरवाही करते रहे शासन ने पारदर्शिता के लिए सुचना का अधिकार अधिनियम लागु किया है पर सिविल अस्पताल से जानकारी मागने पर वहाँ के कर्मचारी अधिकारी एक जुट होकर योजना बनाकर झूठी शिकायत थाने मे देते है ताकि कोई पत्रकार या कोई अन्य व्यक्ति इनके कारनामो को उजागर ना करें

सूत्र तो यह भी बताते है एक महिला कर्मचारी इनकी लीडर बनी हुई है और उसी महिला कर्मचारी द्वारा पूरी योजना बनाकर थाने मे झूठी शिकायत की जाती है सभी कर्मचारी एकता दिखाते हुए यह कार्य करते है कई कर्मचारी का तो यह भी कहना है की पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो हम हड़ताल कर देंगे अस्पताल बंद कर देंगे कइयों का कहना है हम अपने कपड़े ही फाड़ कर थाने चले जायेंगे कैसे रिपोर्ट दर्ज नहीं होंगी देखेंगे इस तरह की जानकारी सामने आ रही है
पुलिस प्रशासन से अनुरोध है की सिविल अस्पताल की किसी भी शिकायत पर विशेष जांच कर के ही कार्यवाही करें

जल्द पत्रकारों का एक मंडल आई जी सर बिलासपुर मे देगा ज्ञापन एवं इस तरह की झूठी शिकायत करने वालो पर कार्यवाही की करेगा मांग,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed