3 सवारी हूटर और ओवर स्पीडिंग करने वालों बाइकर्स पर होगी कार्यवाही -निरीक्षक अमित तिवारी

3 सवारी हूटर और ओवर स्पीडिंग करने वालों बाइकर्स पर होगी कार्यवाही
चौंकी प्रभारी ने आम जन से की अपील
खरसिया
नवरात्रि, दशहरा और दीवाली पर्व के मद्देनजर नगर में शांति व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी ने खरसिया नगरवासियों से अपील की है कि इन दिनों 3 सवारी, बाइकर्स की ओवर स्पीडिंग सम्बंधी शिकायतें मिल रही है जिस पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त कर रही है इसके अलावा आम जनता को ऐसी कोई समस्या आती है तो ऐसे बाइकर्स की 10 15 सेकंड की वीडियो अथवा फ़ोटो उनके मोबाइल नंबर 9993651885 पर भेज सकते हैं ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

संपादक – जनबन्धु समाचार