राजा राम के हाथों होगा विशाल रावण दहन,राम राज्य गद्दी के अवसर पर श्रोताओं के गुदगुदायेंगे जाने माने हास्य कविगण

0

राजा राम के हाथों होगा विशाल रावण दहन,राम राज्य गद्दी के अवसर पर श्रोताओं के गुदगुदायेंगे जाने माने हास्य कविगण

खरसिया

धर्मनगरी खरसिया की परंपरा को निभाते हुए विजयादशमी महोत्सव समिति द्वारा इस बार भी विशाल दशहरा मेला का आयोजन करने जा रहा है। विदित हो कि खरसिया का दशहरा मेला पूरे अंचल में विख्यात है आसपास के सैकड़ो गांवों से ग्रामीण बंधु दशहरे मेले का आनंद लेने सपरिवार खरसिया आते है।
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को विराट दशहरे मेले का आयोजन नगर के टाउनहाल मैदान में होने जा रहा है । उक्त मैदान में तरह तरह के व्यंजनों से सुसज्जित दुकाने लगी होंगी इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध आतिशबाजी भी इस बार टाउनहाल मैदान में देखने को मिलेगी वही 2 अक्टूबर को ही रावण दहन का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे राजा राम के हाथों सम्पन्न होगा तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी नाइट का भव्य आयोजन भी समिति द्वारा रखा गया है । अगले दिन 3 अक्टूबर को राम राज्य गद्दी के पावन उपलक्ष्य में समिति के द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमे देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार मुम्बई से सुनील पाल (लाफ्टर चैलेंज फेम्), अमित शर्मा (वीर रस), अनिरुद्ध मद्धेशिया (लाफ्टर फेम), सोनल जैन (श्रृंगार गीत), सुंदर कटारिया (हास्य हंगामा), प्रेरणा ठाकरे (हास्य व्यंग्य) है, ये सभी देश के प्रसिद्ध कविगण है जी अपनी कवितापाठ के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।
रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद राधेश्याम राठिया होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग करेंगे अतिविशिष्ट अतिथि देवेंद्र प्रताप सिंह सांसद राज्यसभा होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसिया विधायक उमेश पटेल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल को आमंत्रित किया गया है। विजयादशमी महोत्सव समिति के संयोजक बजरंग अग्रवाल (एलआर) महेश साहू, अध्यक्ष रूपेश सराफ, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, अजय गब्बर, सुनील पत्रकार, विकास ज्योति,जगदीश मित्तल, नयना नंद वैष्णव, मनीष अग्रवाल, सचिव उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष साहिल शर्मा चीनू, सह संयोजक सतीश अग्रवाल, सह सचिव की जिम्मेदारी राधे राठौर, सौरभ बीडी, अमित चंदवानी को दी गयी है, साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य में सभी पार्षदों को शामिल किया गया है, विजयादशमी महोत्सव समिति ने अपील की है वे मेले में आकर मेले का आनंद उठावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *