400 करोड़ का दवा घोटाला कांडED ने रायगढ़ के पूर्वकलेक्टर भीमसिंह सहित कई IAS की नींद उड़ाई

400 करोड़ का दवा घोटाला कांड
ED ने रायगढ़ के पूर्वकलेक्टर भीम
सिंह सहित कई IAS की नींद उड़ाई
छत्तीसगढ़ में हुए 400 करोड़ से भी ज्यादा के दवा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है जिसने कई आई ए एस अफसरों की नींद हराम कर दी है इसमें रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर भीम सिंह भी शामिल हैं अब इस बहुचर्चित मामले में ई डी भीम सिंह सहित 10 अधिकारियों से पूछताछ करने वाली है इस मामले में पहले ही 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है पिछले दिनों ई डी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर बिलासपुर और दुर्ग में 18 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाले से संबंधित दस्तावेज मिले थे यह मामला 2024 में सुर्खियों में आया था और जांच के दौरान मुख्य आरोपी शशांक चोपड़ा समेत 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया था जो अब भी जेल में है अब ईडी कोर्ट से आदेश ले कर जेल में बंद अफसरों और व्यापारियों से पूछताछ करेगी और उन आई ए एस अधिकारी को बुलाया जाएगा जिनका इस घोटाले से परोक्ष या अपरोक्ष संबंध रहा है सूत्रों के अनुसार इस मामले में जल्द ही कुछ और बड़े नाम सामने आ सकते हैं दवा घोटाला कांड की जांच कर रहे ED अफसरों की रडार में भीम सिंह, चंद्रकांत वर्मा, मीनाक्षी गौतम, बसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, क्षिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार, आनंद राव और एक IFS समेत 10 अधिकारी शामिल हैं ईडी आने वाले दिनों में इन सभी से पूछताछ कर सकती है दरअसल दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने पी एम हाउस और गृह मंत्रालय सहित सी बी आई से इसकी शिकायत की थी अधिकारियों ने मात्र 27 दिन में 750 करोड़ की दवा मशीनें और रिएजेटों की खरीदी की थी जिसमें 5 लाख की CBS मशीनें 17 लाख में ओर 300 करोड़ के रिएजेंट खरीदे गए थे जिन्हें बिना किसी जरूरत के जिला मुख्यालयों में खपा दिया गया था ऐसी एक मशीन रायगढ़ के मेडिकल कालेज में भी है जिसका आज तक कोई उपयोग नहीं किया गया ओर रिएजेंट रायगढ़ के कई तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक केंद्रों में धूल खा रहे हैं 411 करोड़ का यह घोटाला कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के दौरान किया गया था जिस में कई आई ए एस अधिकारी शामिल हैं यह अब तक का सबसे बड़ा दवा घोटाला है, जिसमें 400 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है जांच एजेंसी ने इस मामले में मोक्षित कारपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया था, और उनसे पूछताछ के बाद कई नए तथ्य ओर नाम सामने आए हैं .

संपादक – जनबन्धु समाचार