समाज व राष्ट्र के उत्थान की भावना स्वतंत्रता का मूल अर्थ-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी

समाज व राष्ट्र के उत्थान की भावना स्वतंत्रता का मूल अर्थ-कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी
कलेक्ट्रेट परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
रायगढ़
जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिला कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
सृजन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ जिम्मेदारी और राष्ट्रहित में कार्य करना है। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता हमें इसलिए नहीं मिली कि अंग्रेज स्वयं चले गए, बल्कि इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबा संघर्ष और कठिन तपस्या की। यदि सबसे कठिन कार्य कोई और कर सकता है, तो मैं भी कर सकता हूँ-यह विश्वास केवल मेहनत से आता है। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने दो-दो डॉक्टरेट की उपाधियां अर्जित कीं, जो प्रेरणा का स्रोत है। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता का भाव केवल व्यक्तिगत हित तक सीमित न रखकर, इसे समाज और राष्ट्र के उत्थान के दृष्टिकोण से देखना चाहिए।
सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी ने अधिकारियों-कर्मचारियों से देश के विकास में अपना योगदान देने और पूर्ण कर्तव्य-निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान नन्हीं बालिका ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ सराहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका वर्मा सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संपादक – जनबन्धु समाचार