रजा यूनिटी फाउंडेशन ने शेखु खान को जिला प्रभारी नियुक्त किया

बिलासपुर
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने शेखु खान को जिला प्रभारी नियुक्त किया
क़्या कहते है शेखु खान-
समाज के कार्यों मे मजबूती लाएंगे संगठन को मजबूत एवं समाज की की सेवा करने का मुझे जो अवसर मिला है इसे मै पूरी ईमानदारी से पुरे लगन के साथ करूंगा
आपको बता दे की
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने जनाब शेखू खान को जिला बिलासपुर का प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी सामाजिक सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई। शेखू खान संगठन के सामाजिक, शैक्षिक और मानवीय कार्यों को और मजबूत करेंगे।
नियुक्ति पर शेखू खान ने सरपरस्त सैय्यद जाहिर आगा और अध्यक्ष वसीम अंसारी का तहेदिल से शुक्रिया (तशक्कुर) व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। मैं हुजूर की नामुस पर परचम लहराने और राहे हक के लिए मुस्लिम समाज में नया दिशा प्रदान करने के लिए पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूंगा
रजा यूनिटी फाउंडेशन कि तरफ़ से शेखू खान को बहुत-बहुत मुबारकबाद!

संपादक – जनबन्धु समाचार